10.9 C
New York
Tuesday, October 28, 2025

Buy now

spot_img

जरुत वक्त की

सियासत में रिश्ते वक्त और जरुरत तय करते हैं…ये सियासत का ही मिजाज है कि तमाम तल्खी के बाद गठबंधन चलते रहते हैं….बातों से बात निकलती है…जो दूर तलक जाती है…एक बयान के कई मायने होते हैं…कहने वाला कह देता है…बूझने वाला समझ जाता है…एनडीए का कुनबा बढ़ रहा है..दूसरे दलों के बागी बीजेपी में शरण पा रहे हैं…पर बीजेपी के पुराने साथी नाराज भी हैं..जो नाराज नहीं हैं वो भी दिक्कतें बढ़ाने में लगे हैं…आडवाणी कांड का नया अध्याय बीजेपी के लिए किसी फजीहत से कम नहीं था…बची-खुची कसर सामना के जरिए शिवसेना ने पूरी कर दी…उद्धव ने बीजेपी को ताला और आडवाणी को चाबी का तमगा दिया है…जेटली,मोदी,सुषमा को मनपंसद सीटे मिली..आडवाणी को समझौता करना पड़ा…आडवाणी को दर्द को उद्धव ने शब्द में पिरोया…सामना का संपादकीय बीजेपी को समर्पित था…सबक मोदी के लिए था…और नसीहत पूरे एनडीए के लिए थी..उधर बीजेपी हालात को संभालने और सहयोगियों के तानों को नजरअंदाज करने में लगी है..ये बीजेपी की मजबूरी..दिक्कत और जरुरत है…सहयोगियों को नाराज करना नुकसान का सौदा है..शिवसेना मान जाएगी..क्योंकि उसे भी बीजेपी की जरुरत है सख्त जरुरत…पर शिवसेना-बीजेपी का सुरताल कब ठीक होगा कहना मुश्किल है….

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles